Uttar Pradesh के श्रावस्ती जिले से बड़ी खबर
Uttar Pradesh के लगभग 4000 से अधिक मदरसे योगी सरकार की रडार पर हैं। अब इन मदरसों की फंडिंग की जांच एटीएस करेगी। इसके लिए ATS ने अल्पसंख्यक विभाग से इन मदरसों की लिस्ट मांगी है।
श्रावस्ती में अवैध मदरसों की जांच
इसी क्रम में जनपद श्रावस्ती में भी अब 192 अवैध मदरसों की जांच होनी तय है। Uttar Pradesh के श्रावस्ती जनपद में एक बार फिर से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की कुंडली खंगाली जाएगी, जिसमें से 192 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे जनपद में संचालित हो रहे हैं।
कार्रवाई की तैयारी
इन मदरसों पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू हो गई है। इन मदरसों को कौन चला रहा है, इसकी जांच होनी है। सरकार के इस फरमान से मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गई है।
मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसे
जनपद में 105 मदरसे मान्यता प्राप्त हैं, जबकि 192 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं। इसकी जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम ने देते हुए कहा कि हम ATS का पूरा सहयोग कर रहे हैं और उनको मेरी तरफ से पूरी जानकारी मुहैया करा दी गई है।
सीमावर्ती क्षेत्रों की भी जांच
श्रावस्ती के कौना, गिलौला, भिनगा, कटरा, वीरपुर, सिसिया, मल्लीपुरम सीमा से सटे क्षेत्रों को मिलाकर सभी क्षेत्रों में कितने मदरसे अवैध हैं, इसका भी पता लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जो मान्यता प्राप्त मदरसे हैं उनकी भी जांच होगी कि वह छात्रों के सुरक्षा के मानकों को पूरा करते हैं या नहीं।
अवैध मदरसों को बंद कर फरार हुए संचालक
ATS को जांच मिलने के बाद अब देखा जा रहा है कि कई लोग अवैध मदरसों को बंद करके इस वक्त फरार चल रहे हैं।
conclusion:
इस जांच का उद्देश्य अवैध मदरसों पर रोक लगाना और छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। ATS द्वारा की जा रही इस जांच से अवैध मदरसों पर कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया जा रहा है, जिससे मदरसा संचालकों में भी एक सतर्कता आएगी।