Saudi Arabia Death Penalty 2025: 347 लोगों को दी गई मौत की सज़ा, टूटा अब तक का रिकॉर्ड

Saudi Arabia Death Penalty 2025: सऊदी अरब में वर्ष 2025 के दौरान मौत की सज़ा से जुड़े आंकड़ों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। इस साल अब तक 347 लोगों को सज़ा-ए-मौत दी जा चुकी है, जो देश के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक दर्ज किया गया आंकड़ा है।

पिछले साल यानी 2024 में सऊदी अरब में 345 कैदियों को मौत की सज़ा दी गई थी। मौजूदा आंकड़े बताते हैं कि इस साल यह संख्या पहले के रिकॉर्ड से भी आगे निकल चुकी है।

Saudi Arabia Death Penalty 2025: 347 लोगों को दी गई मौत की सज़ा, टूटा अब तक का रिकॉर्ड
Saudi Arabia Death Penalty 2025

ये आंकड़े ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन ‘रिप्रीव’ (Reprieve) की रिपोर्ट में सामने आए हैं। यह संगठन सऊदी अरब में मौत की सज़ा से जुड़े मामलों पर लगातार निगरानी करता है और वहां बंद कैदियों के कानूनी अधिकारों की पैरवी करता है।

रिप्रीव के अनुसार, साल 2025 सऊदी अरब के लिए सज़ा-ए-मौत के मामलों में अब तक का सबसे कठोर और चिंताजनक दौर साबित हो रहा है। संगठन ने कहा है कि कई मामलों में कानूनी प्रक्रिया और पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल उठते हैं।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थाएं लंबे समय से यह मांग करती रही हैं कि सऊदी अरब मौत की सज़ा से जुड़ी अपनी नीति की समीक्षा करे और वैश्विक मानवाधिकार मानकों के अनुरूप कदम उठाए।

ALSO READ  सऊदी में ट्रैफिक चालान पर 50% छूट का आसान तरीका: Saudi Traffic Violations

Leave a Comment