Salmiya Fake Products Raid में 10828 नकली सामान जब्त
Salmiya Fake Products Raid की बड़ी खबर आई है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने सालमिया में जबरदस्त कार्रवाई करते हुए एक साथ 10828 नकली सामान जब्त किए हैं।
इन सभी प्रोडक्ट्स पर बड़ी ब्रांडेड कंपनियों के फर्जी स्टीकर लगे हुए थे। दरअसल नकली चीजें बनाकर उन पर नामी कंपनियों के स्टीकर चिपका दिए गए थे। लोगों को धोखा देकर ये नकली माल असली बताकर बेचा जा रहा था।
यह कार्रवाई कुवैत में रहने वाले विदेशी वर्कर्स के लिए सख्त चेतावनी है। नकली सामान बेचने या किसी भी तरह के अवैध काम में शामिल होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। कुवैत सरकार धोखाधड़ी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपना रही है।