लॉरेन्स बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन, दिल्ली पुलिस ने देशभर से 7 शूटर्स किए गिरफ्तार Gulf India News

Lawrence Bishnoi Shooter Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पैन इंडिया कार्रवाई करते हुए लॉरेन्स बिश्नोई  गैंग के सात शूटरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से इन सातों शूटर्स को पंजाब और आसपास के राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. इन बदमाशों के पास से स्पेशल सेल की टीम ने हथियार भी बरामद किए हैं.

हालिया घटनाओं के आधार पर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पैन इंडिया कार्यवाही कर रही है. स्पेशल सेल की तरफ से जिन सात शूटरों को गिरफ्तार किया गया है उनसे बाबा सिद्दीकी के केस में पूछताछ की जा सकती है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल देशभर में एक्टिव हो चुकी है और लगातार लॉरेंस बिश्नोई के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. स्पेशल सेल ने जिन सात शूटरों को गिरफ्तार किया गया है फिलहाल उनसे शुरुआती पूछताछ की जा रही है.

12 अक्टूबर को हुई थी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या

महाराष्ट्र के मुंबई में 12 अक्टूबर को पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम उजागर हुआ था. मामले में मुंबई पुलिस ने बीते बुधवार भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान रूपेश राजेंद्र मोहोल, करण राहुल साल्वे और शिवम अरविंद कोहाड़ के रूप में हुई थी. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में अभी तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ALSO READ  Munawar Faruqi apologized to Lawrence Bishnoi viral video Know the truth | 'तहे दिल से सॉरी', मुनव्वर फारूकी ने लॉरेंस बिश्नोई से मांगी माफी! जानें Gulf India News

NIA ने लॉरेंस के भाई अमनोल पर 10 लाख के इनाम की घोषणा की  

दूसरी ओर एनआईए ने शुक्रवार (25 अक्टूबर, 2024) को लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक, एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी पर 12 अक्टूबर को हुए हमले और अप्रैल में एक्टर सलमान खान के घर पर हुए हमले की साजिश में भी वो शामिल रहा है.

यह भी पढ़ें- Anmol Bishnoi In Most Wanted List: लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल, NIA ने घोषित किया 10 लाख का ईनाम

Source link

Leave a Comment