महाराष्ट्र के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बहुत चर्चाओं में हैं. उसके गैंग, शूटर्स से लेकर विदेश में फैले उसके नेटवर्क को लेकर हर दिन कोई न कोई खबर सामने आती रहती है. इस बीच कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो भी काफी चर्चाओं में है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि मुनव्वर फारूकी इसमें लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजू शुक्ला नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘सलमान खान भले ही माफी मांगने से मना कर रहे हैं, लेकिन मुनव्वर फारूकी ने माफी मांग ली है. वो भी हाथ जोड़कर.’ कई और यूजर्स ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है. कुछ दिन पहले मुनव्वर फारूकी पर एक हमले की साजिश को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था. मुंबई पुलिस को खबर मिली थी कि लॉरेंस गैंग के कनाडा में बैठे एक सहयोगी ने इस काम के लिए दो लोगों को हायर भी किया था.
Salman Khan भले ही माफी मांगने से मना करे हैं लेकिन फारुकी ने माफी मांग ली है।
वो भी हाथ जोड़कर ।#BishnoiGang pic.twitter.com/byYVYph30s— राजू शुक्ला (@Saffron_ar) October 20, 2024
वायरल वीडियो में मुनव्वर फारूकी कह रहे हैं, ‘मैं बिल्कुल नहीं चाहूंगा कि कोई किसी भी एंगल से हर्ट हो तो मैं तहे दिल से आप लोगों से माफी चाहूंगा कि सॉरी जिसको भी हर्ट हुआ है.’ मुनव्वर फारूकी के ताजा वीडियो और उसके साथ वायरल दावे की जांच की गई. इसके लिए वायरल वीडियो के एक फ्रेम को रिवर्स सर्च किया तो मुनव्वर फारूकी के ऑफिशियल एक्स हैंडल का वीडियो मिला. यह वीडियो 12 अगस्त, 2024 को पोस्ट किया गया था, जिसमें वायरल वीडियो का एक्सटेंडेड वर्जन मौजूद है.
मुनव्वर फारूकी के अकाउंट पर मौजूद वीडियो में वह कोंकणी समुदाय से माफी मांग रहे हैं. एक शो के दौरान उन्होंने कोंकणी समाज को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर समुदाय के लोहग नाराज हो गए. वीडियो में मुनव्वर अपनी सफाई में कह रहे हैं, ‘कुछ वक्त पहले एक शो हुआ था, जिसमें ऑडियंस से इंटरेक्शन हो रहा था. कोंकण के बारे में कोई बात निकली. मैं जानता हूं कि तनुजा में बहुत कोंकण लोग रहते हैं. मेरे बहुत सारे दोस्त रहते हैं, लेकिन लोगों के हिसाब से वह बात थोड़ आउट ऑफ कोंटेक्स्ट चली गई. उनको लगता है कि मैंने कोंकण के बारे में कुछ बुरा बोला है और उनका मजाक उड़ाया है. नहीं दोस्तों मेरा इंटेनशन बिल्कुल वो नहीं है. मैं अभी भी वही कहना चाहूंगा कि ऑडियंस के साथ कनवर्जेशन में मेरे मुंह से वो बात निकली. मैंने देखा कि कुछ लोग हर्ट हो रहे हैं और मैं स्टैंडअप कॉमेंडियन होने के नाते और मेरा जो काम है हंसाने का, मैं नहीं चाहता कि कोई भी हर्ट हो. तो मैं तहे दिल से लोगों से माफी मांगना चाहूंगा.’
कोकणावर खूप खूप प्रेम आणि माझी माफी pic.twitter.com/pUSPYuZ9Kf
— munawar faruqui (@munawar0018) August 12, 2024
वीडियो से साफ है कि यह दो महीने पुराना मामला है और मुनव्वर ने इसमें लॉरेंस बिश्नोई से नहीं बल्कि कोंकण समाज से माफी मांगी थी. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस को 16 अक्टूबर को मुनव्वर फारूकी पर हमले की जानकारी मिली थी. 13 सितंबर को जिम के मालिक के मर्डर केस में जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली थी. जांच के दौरान पुलिस हरियाणा में स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा गिरफ्तार शूटर तक पहुंची. उसने पूछताछ में फारूकी पर हमले का खुलासा किया. उस शूटर को लॉरेंस के गैंग के रोहित गोदारा ने हायर किया था.
यह भी पढ़ें:-
डरा हुआ हूं या दुखी हूं, मैंने उन्हें… निज्जर हत्या मामले की जांच के लिए जब आया था कनाडाई अधिकारियों का फोन तो क्या हुआ संजय वर्मा ने बताया