Kuwait में रहने वाले प्रवासी इन दिनों सिविल आईडी (Civil ID) जारी होने में हो रही देरी से परेशान हैं। कई लोगों का कहना है कि रेज़िडेंसी रिन्यू होने के हफ्तों बाद भी कार्ड “Under Processing” दिखा रहा है।
समीर नाम के प्रवासी ने बताया कि उनकी कंपनी ने अक्टूबर में रेज़िडेंसी रिन्यू की, लेकिन 15 दिन बाद भी सिविल आईडी तैयार नहीं हुई। वहीं जेरोम नाम के एक अन्य प्रवासी को एक महीने बाद जाकर कार्ड मिला। उनका कहना है कि अब यह देरी सामान्य समस्या बन चुकी है।
एक अन्य प्रवासी ने बताया कि उनकी बेटी की सिविल आईडी 30 सितंबर से अब तक Under Process दिखा रही है। समुदाय से मिली जानकारी के अनुसार, अब सिविल आईडी जारी होने में 30 दिन या उससे ज्यादा लग रहे हैं।
PACI (Public Authority for Civil Information) ने अभी तक इस देरी पर कोई बयान नहीं दिया है। फिलहाल प्रवासी Mobile ID App को ही अपनी अस्थायी पहचान के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।