Maharashtra Assembly Elections 2024 Sharad Pawar Candidate Sachin Dodke Winning Posters Gulf India News


Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नंवबर को विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग की गई, जिसके नतीजे शनिवार को आने वाले हैं. एग्जिट पोल्स में महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं दूसरी ओर एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक प्रत्याशी ने रिजल्ट से पहले ही विजय जुलूस निकाल लिया है. इतना ही नहीं उनकी जीत को लेकर समर्थकों ने पोस्टर भी लगा दिए हैं. 

नतीजों से पहले ही निकाला विजय जुलूस

दरअसल, यह पूरा मामला पुणे की खडकवासला विधानसभा सीट का है. यहां से एनसीपी (शरद पवार) के उम्मीदवार सचिन डोडके ने नतीजों से पहले ही अपनी खुशी जाहिर कर दी और विजय जुलूस निकाला. समर्थकों की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं रहा और सचिन डोडके को कांधे पर बिठा लिया गया. इसके साथ ही बैंड बाजों के साथ जुलूस निकाला गया. 

इस सीट पर किसके साथ है मुकाबला? 

खडकवाला विधानसभा सीट पर सचिन डोडके का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी भीमराव तापकर और MNS कैंडिडेट मयूरेश वंजाले से है. इससे पहले 2019 के चुनाव में सचिन डोडके इस सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे और महज 2500 वोटों से हार गए थे. हालांकि अभी नतीजों को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन फिर भी सचिन डोडके ने पहले ही विजय जुलूस निकाल लिया है. 

एग्जिट पोल के ‘पोल ऑफ पोल्स’ आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में भाजपा+ को 139-156 सीटों के बीच बढ़त मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस+ गठबंधन 119-136 सीटों पर सीमित रह सकती है. अन्य दलों को 11-16 सीटें मिलने का अनुमान है. महाराष्ट्र में बहुमत के लिए 145 सीटों की आवश्यकता है, लेकिन भाजपा+ बहुमत के करीब दिख रही है. 

ALSO READ  Maharashtra: शरद पवार की पार्टी के नेता ने अजित पवार कैंप पर निशाना साधा, कहा- 'जेबकतरों का गिरोह'

यह भी पढ़ें:-

Delhi AAP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्ट, किसे कहां से मिला टिकट? 

 





Source link

Leave a Comment