Budget 2026 Gold Silver Price: बजट में सोने चांदी के दाम घटेंगे, जानें क्या है उम्मीद

Budget 2026 Gold Silver Price में मिल सकती है राहत

Budget 2026 Gold Silver Price में राहत की संभावना
बजट 2026 में सोने चांदी की ड्यूटी घटने से दामों में राहत मिल सकती है

1 फरवरी को Budget 2026 Gold Silver Price को लेकर बड़ी खबर आ सकती है। लगातार बढ़ते सोने चांदी के दामों से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ड्यूटी में कटौती कर सकती हैं।

कितने महंगे हो गए हैं सोना चांदी

अभी 10 ग्राम सोना 86 हजार रुपये के पार पहुंच चुका है। चांदी 1 किलो में करीब 1 लाख 3 हजार रुपये चल रही है। इतनी महंगाई की वजह से लोग अब पहले की तरह सोना चांदी खरीद नहीं पा रहे।

इंडस्ट्री ने क्या मांगी है

Budget 2026 Gold Silver Price में राहत की संभावना
बजट 2026 में सोने चांदी की ड्यूटी घटने से दामों में राहत मिल सकती है

एमएमटीसी पीएमपी जैसी बड़ी रिफाइनिंग कंपनी ने सरकार से कहा है कि घरेलू और आयातित सोने चांदी पर ड्यूटी बराबर की जाए। अभी सोने चांदी के डोरे पर 6 फीसदी ड्यूटी लगती है जो घटकर 5.35 फीसदी रह जाती है।

कई कारोबारियों ने मांग की है कि ड्यूटी को 5 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी किया जाए। साथ ही जीएसटी भी 3 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी की जाए। इससे दाम कम होंगे और बिक्री बढ़ेगी।

महंगाई से घटी मांग

सोने के दाम बढ़ने से इंपोर्ट 25 से 26 फीसदी गिर गया है। लोग कम खरीद रहे हैं तो सप्लाई भी कम हो रही है। पूरा उद्योग इससे परेशान है।

ALSO READ  Usman Khawaja Ashes Controversy: उस्मान ख्वाजा ने बल्लेबाज़ी क्यों नहीं खोली?

अब देखते हैं 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण बजट में सोने चांदी को लेकर क्या बड़ा ऐलान करती हैं। अगर ड्यूटी घटी तो आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

ALSO READ: सोने और चांदी में गिरावट 12 जनवरी: Gold Silver Price Today में हल्की नरमी

Leave a Comment